SDO Bribe Case , दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अमृत जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत एक एसडीओ पर खुलेआम रिश्वत लेने का आरोप लगा है। आरोपी अधिकारी एसडीओ एम.ए. खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित तौर पर नोटों की गड्डी हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
Panic At The Satsang Venue : युवक ने महिलाओं पर डंडे से किया हमला, तीन गंभीर घायल
ठेकेदार से मांगी 1.20 लाख की रिश्वत
जानकारी के अनुसार, एसडीओ एम.ए. खान ने जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे एक ठेकेदार से 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोप है कि एसडीओ ने ठेकेदार के हर बिल को पास करने के बदले 11 प्रतिशत कमीशन तय कर रखा था। जब ठेकेदार ने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया, तो उसका भुगतान रोक दिया गया।
बिल अटकने से परेशान ठेकेदार ने बनाया वीडियो
लगातार बिल अटके रहने और काम का भुगतान नहीं मिलने से परेशान ठेकेदार ने मजबूरी में एसडीओ को रिश्वत दी, लेकिन इस बार उसने सतर्कता दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसडीओ के हाथ में नोटों की गड्डी है, जिसे रिश्वत की रकम बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया। आम जनता सवाल उठा रही है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत जल जीवन मिशन, जिसका उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है, उसमें इस तरह का भ्रष्टाचार कैसे हो रहा है।
11 प्रतिशत कमीशन का आरोप
ठेकेदार का आरोप है कि एसडीओ एम.ए. खान ने साफ तौर पर कहा था कि जब तक 11% कमीशन नहीं मिलेगा, तब तक बिल पास नहीं किया जाएगा। इसी दबाव में आकर ठेकेदार ने रिश्वत दी और सबूत के तौर पर वीडियो बना लिया, ताकि आगे कार्रवाई हो सके।



