यूपी के ग्रेटर नोएडा के सचिन और पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी इन दिनों सुखिर्यों पर है. सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत में ही रहने देने की गुहार लगाई है. इसको लेकर पहली सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है.
बता दें कि सीमा हैदर को भारत की नागरिकता दिलाने के लिए उनके वकील एपी सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका भी दाखिल की है. इस मामले पर एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने चर्चित सीमा-सचिन मामले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा, यह दो देशों से जुड़ा मामला है. संबंधित जांच एजेंसियां इस पर गहनता से अपना काम कर रही हैं और उनकी ओर से जो रिपोर्ट मिलेगी उसी के आधार पर आगे विचार होगा.
सीमा हैदर और सचिन के वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा का अपने पूर्व पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है. उसने सचिन मीणा संग प्रेम विवाह किया है. सीमा भारतीय संस्कृति से प्यार करती है. अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी वहां उसकी जान को खतरा हो सकता है. अगर कोई शंका है तो एजेंसियों को जांच कर लेनी चाहिए. एजेंसियां चाहें तो पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग जैसे टेस्ट भी करा सकती हैं. लोग उसके बच्चों पर शक कर रहे हैं, तो उनका डीएन करा लेना चाहिए.