Tuesday, September 17, 2024

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

- Advertisement -

कोरबा,विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आशीर्वाद प्वाइंट, टी.पी. नगर, कोरबा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री माननीय अरुण साव जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विभाजन के दौरान हुई त्रासदी और उससे प्रभावित लोगों के संघर्षों पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन जी ने की। उन्होंने भी विभाजन की विभीषिका को स्मरण करते हुए कहा कि इस दिन का महत्व आने वाली पीढ़ियों को उस दर्दनाक इतिहास से अवगत कराना है।

यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी, कोरबा जिला द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा स्मरण दिवस पर मौन धारण कर उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई थी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -