मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब एक महिला की लाश पुलिया के नीचे पानी में तैरते मिली। हैरानी वाली बात तो यह है कि महिला का सिर शरीर से ग़ायब है, जिससे उसकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है।
पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। महिला की लाश गुरुवार को पुलिस ने नवगांव नगला 8 लाइन पुल के नीचे पानी से बरामद की है। महिला का सिर नहीं होने की वजह से फिलहाल मृतका की शिनाख्ती नहीं हो पाई है।
जिस महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है, उसने काली रंग की जींस पहनी हुई है, और सीधे हाथ में लाल रंग का धागा बांधा हुआ है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। वहीं महिला की शिनाख्त की भी कोशिश की जा रही है।