छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। आरंग विधानसभा सीट पर भी एक दिलचस्प मुकाबला हो सकता है, क्योंकि यहां एक ही नाम के दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं। आरंग से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री शिव कुमार डहरिया के सामने एक और शिवकुमार डहरिया चुनाव लड़ रहे हैं।
आरंग विधानसभा सीट से बीजेपी ने सतनामी समाज के खुशवंत साहेब को टिकट दिया है। जिसके कारण यह सीट पहले ही हाईप्रोफाइल हो गई है। इसके बाद अब एक ही नाम के 2 प्रत्याशी और उनमें भी एक कांग्रेस के होने से आरंग सीट और दिलचस्प हो गई है।
ये शिवकुमार डहरिया जनता कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। खुद के नाम के साथ ही पार्टी के नाम भी लोगों को कन्फ्यूज कर सकता है। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह JCCJ पार्टी नहीं है। ना ही अजीत या अमित जोगी से कोई संबंध हैं। जनता कांग्रेस पार्टी अलग है जिसके प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी हैं।
MA की पढ़ाई कर चुके हैं
जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शिव डहरिया ने बताया कि वे हिंदी सब्जेक्ट से फाइनल ईयर की पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, मैं पलारी के गांव का रहने वाला हूं, मुझे आरंग विधानसभा क्षेत्र अच्छा लगा इसलिए मैंने यहां से नामांकन भरा है।