कोरबा/बालकों :– बालकों क्षेत्रांतर्गत ग्राम शिवनगर रूमगरा की सक्रिय समाज सेवी संगठन शिव सेवा फाउंडेशन के द्वारा विश्व सर्प दिवस के दिन बिरसामुंडा मैदान शिवनगर में स्वयं कार्य योजना से सीमेंट पोल और बार्बेड तार का उपयोग कर एक 25×60 फीट के घेराव में एक सनातन उद्यान का निर्माण कर वृक्षारोपण हेतु बनाया, इस उद्यान का मुख्य उद्देश्य लोग धार्मिक विधि विधानों के लिए इस उद्यान में पूजन हेतु बनाया जा रहा है, इस उद्यान में उद्देश्य पूर्ति हेतु बेल,नीम,जामुन, आम,आवला,अशोक, करंज,शमी पत्र,तुलसी, मदार फूल के पौधे लगाए है।
विश्व सर्प दिवस के उपलक्ष्य में निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करने वाले वन्यजीव रक्षक वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी को उनके द्वारा वन्यजीवो के रक्षा और अभी तक लगभग 22000 सर्पों के रेस्क्यू कार्य सेवा के लिए शाल एव श्रीफल से सम्मानित कर उनके हाथों बेल का पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित समाज को मीडिया माध्यम से पल-पल की गतिविधि घटनाओं जानकारी प्रदान सेवा दे रहे पी.न्यूज छत्तीसगढ़ सह-संपादक एवं मधुर इंडिया छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग ब्यूरो दिब्येन्दु मृधा, एवं समाज सेवी छेदी चौहान को उनके सेवा कार्य के लिए शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर बेल एवं करंज पेड़ का वृक्षारोपण कार्य शुभारंभ किया गया। आए हुए समाज सेवी अतिथियों ने समाज में हमारा कर्तव्य, वृक्ष की महत्व, वनजीवो का हमारे जन जीवन में महत्व को समझाया ।
इस कार्यक्रम में शिव सेवा फाउंडेशन सहित ग्राम वासियों ने भी श्रम धन में सहयोग प्रदान किया,जिसके लिए अध्यक्ष अजय धीवर ने आभार व्यक्त प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बजरंग बहादुर सोनी ने किया।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -