Friday, October 24, 2025

नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को पकड़ने में थाना शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता

 

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालिका को संदेही आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये है कि सूचना रिपोर्ट पर दिनांक 24.03.2025 को थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में पता चला कि अपहृता को आरोपी ईश्वर कश्यप के द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है कि सूचना पर थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अपहृता को आरोपी ईश्वर कश्यप के कब्जे से बरामद किया गया।

⏩ प्रकरण के आरोपी ईश्वर कश्यप को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाना एवं शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार, आरक्षक नितिन द्विवेदी, महिला आर. सरोजनी कटकवार थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -