मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपियों द्वारा रंजिश को लेकर दिनांक 01.07.25 की रात्रि करीबन 08.00 बजे घर अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर प्रार्थी धनराज खटकर निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना घटित कर आरोपी कमल कुर्रे, विश्वनंदन कुर्रे जो फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना पर से सकूनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं सउनि रामप्रसाद बघेल का सराहनीय योगदान रहा।