नई दिल्ली/वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 साल की गुलबानू बंजारा को अपने पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस को शुरू में बताया था कि उसके पति इरशाद बंजारा (32) की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन जांच में सच कुछ और ही निकला।
हार्ट अटैक का दावा निकला झूठ, जांच में खुला हत्या का राज
पुलिस के अनुसार, 18 नवंबर की रात गुलबानू ने अपने पति के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने अपने प्रेमी तौसीफ और एक अन्य साथी मामा की मदद से हत्या की साजिश को अंजाम दिया।
पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट में मिले तथ्यों के बाद पुलिस को संदेह गहरा हुआ, जिसके बाद मामले की जांच हत्या की दिशा में शुरू की गई।
प्रेमी और साथी फरार, तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि गुलबानू को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके प्रेमी तौसीफ और साथी मामा की तलाश जारी है। दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
हत्या के पीछे प्रेम संबंध की आशंका
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गुलबानू का तौसीफ के साथ अवैध संबंध था। इरशाद को यह संबंध पसंद नहीं था, जिससे घर में अक्सर विवाद होता था। पुलिस को संदेह है कि इसी कारण पति की हत्या की साजिश रची गई।
मामले की जांच तेज, कई तथ्य जुटाए
-
घर के CCTV फुटेज की जांच
-
कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले जा रहे हैं
-
फोरेंसिक रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि
-
पूछताछ में महिला ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामला पूरी तरह उजागर कर दिया जाएगा।

