कोरबा स्थित श्री सप्तदेव मंदिर परिसर के श्री श्याम मंदिर में निर्मित चार धाम में से एक पुरीधाम में शुक्रवार को अक्षय द्वितीया उत्सव पर भगवान श्री जगन्नाथ जी, भाई बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा जी की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रातः 9 बजे मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
पूजन कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टी अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, सरला मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि पुरीधाम में अक्षय द्वितीया का पर्व विशेष महत्व रखता है और इसी दिन रथयात्रा प्रारंभ होती है, जिसे देखने के लिए हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पुरी पहुँचते हैं।
इसी परंपरा को जीवंत रखते हुए कोरबा में प्रतिवर्ष दो रथयात्राएं निकाली जाती हैं—एक राम मंदिर, पुराना बस स्टैंड से तथा दूसरी राम मंदिर, सीतामढ़ी से। इन रथयात्राओं में भगवान श्री जगन्नाथ, बलदाऊ और सुभद्रा जी को मौसीजी के घर विश्राम के लिए ले जाया गया।
दोनों रथयात्राओं का श्री सप्तदेव मंदिर में मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा भव्य स्वागत एवं पूजन किया गया। स्वागत एवं पूजन में ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी हार्दिक मोदी, निकिता मोदी, वैद्यिक मोदी एवं अवन्या मोदी ने सहभागिता निभाई। मंत्रोच्चार के साथ पूजन मुख्य पुजारी श्री नवीन तिवारी महाराज एवं श्री सोमदत्त द्विवेदी महाराज द्वारा संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में एक बार फिर श्रद्धा, परंपरा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला और श्रद्धालुओं ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा का पुण्य लाभ प्राप्त किया