चांपा में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की टोली ने उमंग और उत्सव के साथ भाग लिया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले।
आशीर्वाद और समृद्धि की कामना
जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ लोगों ने आशीर्वाद और समृद्धि की कामना की। भगवान जगन्नाथ की कृपा सब पर बनी रहे, सब रहे समृद्धि एवं खुशहाल।
जय जगन्नाथ के उद्घोष
जय जगन्नाथ, जय जगन्नाथ, भगवान जगन्नाथ के चरणों में हम सबकी श्रद्धा और भक्ति। हे प्रभु जगन्नाथ, थामो मेरा हाथ, अपने रथ में ले चलो, मुझे अपने साथ। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ने चांपा के लोगों के दिलों में उमंग और उत्साह भर दिया।
चांपा में धूमधाम से निकली रथ यात्रा
चांपा में बड़ी धूमधाम से भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा बच्चों के द्वारा निकल गया, जिसमें खासकर बड़े-बूढे बच्चे भी भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने देखने भीगते पानी में भी पहुंचते है। भगवान जगन्नाथ का हर साल चांपा में धूमधाम से मनाया जाता है। यह चांपा शहर के लिए आकर्षक माहौल बन जाती है
स्वादिष्ट मालपुआ और मिठाइयां
खास बात यह है कि चांपा में स्वादिष्ट मालपुआ और स्वादिष्ट मिठाइयां बनती हैं, जिसे जनता भगवान जगन्नाथ का प्रसाद समझकर अपने घर ले जाते हैं।
अजय ऐरन अग्रवाल का कहना है
अजय ऐरन अग्रवाल का कहना है कि यह साल में एक बार रथ यात्रा निकलती है, जिसमें बलभद्र और सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण की जाती है। भगवान जगन्नाथ की कृपा सब पर बनी रहे, यही हमारी कामना है। जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ अजय मधु लक्ष्य अंशिका ऐरन अग्रवाल चांपा