छ.ग. प्रातीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के तत्वाधान में दिनॉक 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अक्षत निमंत्रण का व्यापक प्रचार प्रसार छ.ग. में किये जाने हेतु छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के द्वारा राम रथ का निमार्ण कर छ.ग. के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एंव जिला के नव निवाचित विधायक मा. श्री धरमलाल कौशिक के श्री कर कमलो से दिनॉक 19 जनवरी को बिलासनुर के कृष्णा हृण्डाई शेा रूम से छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक मोदी एंव श्री राजु अग्रवाल के द्वारा राम रथ को रवाना कराया गया । यह रथ कोरबा ,जांजगीर, बिलासपुर एंव सम्पूर्ण छ.ग. के विभिन्न जिलो में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य करेगी ।
इस अवसर पर छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के सम्माननीय पदाधिकारी श्री उमेश मुरारका राजु सुल्तानिया, हनुमान अग्रवाल, मनीष बगाडिया, नित्यानदं, जगदीश अधिवक्ता विवेक सिंघल सहित बडी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे जिन्होने राम रथ की परिक्रमा कर फुलो की वर्षा की इससे अभिभुत हो कर मुख्य अतिथि श्री कौशिक जी ने कहा की ये भारत वर्ष के लिए एक ऐतिहासिक दिवस है एंव श्री अशोक मोदी जी ने कहा कि अब हमारे राम राज्य की कल्पना साकार हो रही है ।
छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के प्रांतीय चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल एंव प्रांतीय अध्यक्ष श्री नेतराम अग्रवाल जी ने समस्त अग्रवाल समाज को इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने कि अपील की है
छ.ग. प्रातीय अग्रवाल संगठन के द्वारा श्री राम रथ यात्रा का भ्रमण पंुरे प्रदेश भर में
- Advertisement -
- Advertisement -