श्री सप्तदेव मंदिर में चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या को दोोहर 12 बजे महिला मंडल समिति की सदस्याओं एंव ट्रस्ट परिवार के द्वारा जन सेवा हेतु शरबत एवं शीतल जल वितरित किये जाने हेतु श्री सप्तदेव मंदिर एवं तिरूपति ऑटो एजेंसी के पास लगाये गये ’’ लायंस क्लब पानी मशीन के सामने शर्बत केंद्र को प्रारंभ किया गया।
विदित हो कि प्रतिवर्ष महिला मंडल के द्वारा पूरे गर्मी के मौसम में प्रतिदिन राहगीरों को विभिन्न प्रकार के शरबत एवं शीतल पेय पिलाने की व्यवस्था की जाती रही है ताकि राहगीरों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकें। यह कार्य महिला मंडल द्वारा विगत 30 वर्षों से किया जा रहा है जो प्रशंसनीय ही नही अपितु प्रेरणादायी भी है, चूंकि गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है अतः मंदिर में इस वर्ष लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए पानी के साथ साथ शर्बत केंद्र भी लगाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकें।
इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, भगवती प्रसाद गोयनका, अंकित गोयनका, विजय गोयनका, अखिलेश अग्रवाल, शैलेष पाण्डे, नवीन तिवारी, सोमदत द्विवेदी के साथ साथ श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल की अध्यक्षा सरला मित्तल, किरण मोदी, प्रिती मोदी, शकुन्तला मोदी, बिमला अग्रवाल, अनुपमा शर्मा, ज्योति यादव सहित बडी संख्या में महिला मंडल की महिलाए उपस्थित थी।