दिनॉक 13.11.2024 दिन बुधवार को श्री सप्तदेव मंदिर में श्री श्यामजी की कार्तिक मास की बारस (श्री श्याम जन्मोत्सव) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में दोपहर 3.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक श्री श्यामजी का अखण्ड ज्योतपाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्री श्याम भक्त मंदिर में उपस्थित थे। विदित हो कि इस दिन मंदिर में श्री श्याम जी के अलौकिक श्रृंगार किया जाता है जिनके अलाैिकक दर्शन आज के दिन ही होते है एवं इस दिन खाटू श्याम में श्री श्याम जी के दर्शन हेतु देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्वालूगण आते है। श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ हेतु श्री सप्तदेव मंदिर में समता ऊचानिया एंड पार्टी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था जिनके द्वारा बहुत ही संुदर अखण्ड ज्योतपाठ एवं मनमोहक भजन की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने अत्यंत ही अनुशासन के साथ एक लय एवं एक राग में अखण्ड ज्योत पाठ कर कार्यक्रम की सुंदरता को बढा दिया इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. कार्यक्रम के अंत में महा आरती की गई, छप्पन भोग लगाया गया एवं भंडारा कराया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
कार्यक्रम के अंत में मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी का श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने एवं महिला मंडल की सदस्याओं ने उनको छ.ग. अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के प्रदेश चेयरमेन बनने पर बधाई दी एवं उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया.
अशोक मोदी ने श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के वर्तमान अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव सुनील अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक क्रमशः राजेन्द्र अग्रवाल, कैलाश मोदी, कैलाश अग्रवाल, महावीर केडिया एवं महिला मंडल के सदस्यों सरला मितल, विद्या अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, श्याम सखी मंडल की कांता देवी अग्रवाल के साथ साथ ब्राहमण समाज के संरक्षक ललित शर्मा, लायंस क्लब के अशोक अग्रवचाल, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री, विस्तारक सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त भक्तजनों का हृदय से कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं उनका अभिनंदन किये किये जाने पर अपना आभार व्यक्त किया।
- Advertisement -
- Advertisement -

