Sunday, July 6, 2025

श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा द्वारा जिले के समस्त राजपतित्र अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों का क्राईम मिटिंग लिया जाकर अपराध निकाल के संबंध में आवश्यक बिन्दुवार दिशा निर्देश दिया गया

⏺राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्ग में बीना हेलमेट लगायें वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही करने तथा मोटर सायकल चालकों को हेलमेड पहनकर वाहन चलाने हेतु समझाईस देवे तथा तीन सवारी, बिना नं. प्लेट के वाहनो एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।

⏺थाना चौकी क्षेत्रों के हर मुख्य चौक चौराहो में CCTV कैमरा 15 दिवस के भीतर लगावे जो रोड तक कवर करें साथ ही लगायें गये कैमरा की देखरेख के लिए थाना /चौकी में कार्यरत् CCTNS आरक्षक को समय समय पर चालु या खराब की स्थिति को चेक करने निर्देशित किया गया।

⏺सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क पर लापरवाही पूर्वक खड़े कियें वाहनो के विरूद्ध धारा 283 भादवि के तहत विधिसंमत कार्यवाही करना सुनिश्चित् करें।

⏺दुर्घटना जन्य क्षेत्रो में रम्बल स्ट्रीक तैयार कर लगाने तथा सड़कों पर मोड़ वाली जगह पर पेड़ो में रेडियम लगाया जावें ताकि दुर्घटना में कमी ला सकें।

⏺थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बीट प्रणाली लागु करें तथा बीट में अधिकारी नियुक्त करें उनके साथ प्रआर/आर नियुक्त करे ताकि बीट प्रभारी अपने स्टाफ के साथ अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण करें तथा जनताओं के साथ समन्वय बनाकर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसकी जानकारी तत्काल प्राप्त करें ताकि आरोपी की शीघ्रातिशीघ्र पकड़ा जा सकें।

⏺थाना /चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक रात्रि गस्त ड्यूटी करना सुनिश्चित् करें, साथ ही पर्याप्त बल भी का रात्रि गस्त ड्यूटी लगावे।

⏺अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु हर संभव प्रयास कर तामिली/अदम तामिली की जानकारी से माननीय न्यायालय को अवगत कराना सुनिश्चित् करें।

⏺थाना/चौकी क्षेत्र में निवासरत् पूर्व में चोरी / डकैती / लूट के प्रकरण में जो गिरफ्तार हुए हो, वर्तमान में जेल से रिहा हो चुके हो उनके ऊपर निगरानी रखे साथ ही उनसे समय-समय पर पूछताछ किया जावें।

⏺अपराधिक / मर्ग प्रकरणों में अभी तक FSL रिपोर्ट प्राप्त नही हुआ है संबंधित रासायनिक विधि विज्ञान प्रयोग शाला को पत्राचार कर रिपोर्ट प्राप्त कर विधिसंमत निराकरण करने निर्देशित किया गया।

⏩उपरोक्त मिटिंग में अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर, विजय पैकरा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर, यदुमणि सिदार SDOP चाम्पा, प्रदीप कुमार सोरी SDOP जांजगीर, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, राजेन्द्र श्रीवास्तव स्टेनो (शीघ्र लेखक), सउनि अश्वनी राठौर (रीडर-1) एवं जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -