Sunday, January 4, 2026

SIR Test : SIR जांच तेज 24 हजार मतदाताओं को जारी हुआ नोटिस

SIR Test , बलौदाबाजार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम के तहत बलौदाबाजार जिले में व्यापक स्तर पर जांच प्रक्रिया जारी है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के कुल 24,603 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन की ओर से अब तक 7,524 मतदाताओं को नोटिस तामील कराई जा चुकी है, जबकि शेष मतदाताओं तक नोटिस पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।

CG Weather Update :प्रदेश के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नोटिस उन मतदाताओं को जारी किए गए हैं, जिनके नाम, पता, आयु अथवा अन्य व्यक्तिगत विवरणों में संशय, त्रुटि या दोहराव की आशंका पाई गई है। प्रारंभिक जांच में कुछ मामलों में एक ही व्यक्ति के नाम की एक से अधिक प्रविष्टियां, गलत पते, आयु में विसंगति या अपूर्ण जानकारी सामने आई है। इसी के मद्देनज़र निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि नोटिस प्राप्त करने वाले मतदाताओं से निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है। मतदाताओं को पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, ताकि सही तथ्यों के आधार पर मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन किया जा सके।

प्रशासन का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जा रही है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र या फर्जी प्रविष्टियों को हटाया जा सके। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि समय पर जवाब न देने या आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधित नामों पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -