Sunday, December 22, 2024

CG Crime News : घर में घुसकर प्रेमिका का गला रेता, बातचीत बंद करने से नाराज था प्रेमी

- Advertisement -

बिलासपुर : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। आए दिन अपराधी चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के कुंदरूपारा चांटीडीह की है। जहां नाराज प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका कई दिनों से युवक के साथ बात नहीं कर रही थी। जिससे युवक बेहद ही नाराज था। जिसके बाद आरोपी प्रे​मी ने उनके घर में घुस कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना के बाद पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में ले ली है और मामले की जांच कर रही है। इधर घटना को लेकर मृतक युवती के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं अब इस घटना को लेकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -