कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोक आस्था का महा पर्व छठ की तैयारी के लिए श्रद्धालु उत्साह पूर्वक जूटे हुए हैं। एक ओर जहां प्रशासन की उदासीनता के बीच व्रतधारी स्वयं घाट की साफ-सफाई कर अपनी-अपनी जगह सुरक्षित करने में लगे हैं। वहीं छठ पर्व को लेकर प्रशासन की उदासीनता के बीच बलगी शिव मंदिर छठ घाट में गंदगी का अंबार देखकर कोरबा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्रा (गांधी) ने आक्रोश भरे लहजे में बताया कि महापर्व छठ को लेकर अब तक घाटों की सफाई नहीं करवाना अफसोस जनक है। तत्पश्चात व्रतियों की परेशानी को देखते हुए बलगी शिव मंदिर छठ घाट की साफ सफाई अपने दल बल के साथ जुट कर छठ घाट को स्वच्छ बनाया वही निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्रा (गांधी) ने महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी और कहा कि चार दिवसीय इस महापर्व नहाय-खाय के साथ 17 नवंबर रविवार को प्रारम्भ हो गया। श्रद्धालु मार्केट से सूप टोकड़ी गन्ना केला नारियल सहित अन्य फल के साथ पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त हैं।
बलगी शिव मंदिर छठ घाट में चारों ओर गंदगी को देख, समाजसेवी एवं निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्रा (गांधी) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच साफ सफाई की…
- Advertisement -
- Advertisement -