Friday, October 24, 2025

पुत्र ने की माँ की निर्मम हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार – डभरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

डभरा, 30 मई 2025 थाना डभरा अंतर्गत ग्राम रेड़ा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 29 मई को दोपहर करीब 1 बजे की है। पुलिस ने आरोपी बेटे को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी डमरूधर कुर्रे ने अपनी मां लक्ष्मीन बाई कुर्रे पर ईंट से सिर, चेहरा और हाथ में वार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना डायल 112 को मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और एफएसएल टीम को मौके पर रवाना किया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन पर एसडीओपी डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता, थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो व टीम सहित एफएसएल टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

घटना के चश्मदीद गवाह प्रार्थी शिव वारेन ने बताया कि उसने आरोपी को अपनी मां से झगड़ा करते और बेरहमी से मारते देखा। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी ने अपनी मां को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद क्रोध में आकर वारदात को अंजाम दिया।

घटना स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसमें डॉक्टर ने मृत्यु को होमोसाइडल (हत्या) बताया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -