नई दिल्ली. भारतीय रेल मैन्युअल के अनुसार जिस क्लास का टिकट हो, यात्री को उसी क्लास के कोच में सफर करना चाहिए. लेकिन रेलवे मैन्युअल के अनुसार एक तरीका है जिससे मां के साथ बेटा ‘सस्ता’ टिकट खरीदकर फार्स्ट एसी का सफर कर सकता है. यानी कम किराए में शाही सफर का आनंद लिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए शर्त भी है, वो पूरी होने के बाद ही इस सुविधा के तहत सफर किया जा सकता है. जानें रेलवे का यह खास नियम-
रेल मैन्युअल के अनुसार अगर कोई यात्री ट्रेन से सफर कर रहा है. उसकी पत्नी फर्स्ट एसी में उसी ट्रेन में सफर कर रही है. ये स्थितियां तब बन सकती हैं, जब एक टिकट फर्स्ट ऐसी में कंफर्म मिल रहा हो और दो टिकट सेकेंड एसी में कंफर्म मिल रहे हों. ऐसें में फर्स्ट एसी में पत्नी का टिकट करा लिया, अपना और बेटे का सेकेंड एसी में टिकट करा लिया हो.