Soumya Chaurasia , रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2880 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव रह चुकी सौम्या चौरसिया को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। अदालत के आदेश के अनुसार सौम्या चौरसिया 13 जनवरी तक जेल में ही रहेंगी। दरअसल, इस बड़े घोटाले के मामले में ट्रायल की शुरुआत भी 13 जनवरी से तय की गई है, जिसके चलते उनकी आज की पेशी की तारीख बढ़ा दी गई।
New Beginning of Railways : वंदे भारत एक्सप्रेस में महिला टीसी की तैनाती
सौम्या चौरसिया के अधिवक्ता फैज़ल रिजवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच एजेंसियों द्वारा इस मामले में अंतिम चालान पेश किया जा चुका है। अब चूंकि कोर्ट ने 13 जनवरी से ट्रायल शुरू करने का फैसला लिया है, इसलिए सौम्या चौरसिया की अगली सुनवाई भी उसी दिन रखी गई है।
गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शराब कारोबार से जुड़े कथित सिंडिकेट को संरक्षण दिया। जांच एजेंसियों का दावा है कि शराब नीति के जरिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया, जिससे राज्य को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसी मामले में ईडी, एसीबी और ईओडब्ल्यू लगातार जांच कर रही हैं।
कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने जमानत और राहत की मांग की थी, लेकिन अभियोजन पक्ष ने मामले की गंभीरता, ट्रायल शुरू होने की स्थिति और आरोपों का हवाला देते हुए इसका विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाते हुए सौम्या चौरसिया को 13 जनवरी तक जेल में रखने का आदेश दिया।
इस फैसले के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। शराब घोटाला मामला पहले से ही प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुद्दा बना हुआ है। अब ट्रायल शुरू होने के साथ ही कई बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।



