Thursday, October 23, 2025

दक्षिण एशिया कबड्डी चैम्पियनशिप 2025: छत्तीसगढ़ के बेटे ने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अंडर 19 टीम का किया प्रतिनिधित्व कर दिलाई जीत

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के तुरमा गांव निवासी सोमेश साहू ने दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में भारत को जीत दिलाकर जिले का नाम रोशन किया है. 15 से 20 अप्रैल तक नेपाल के पोखरा स्थित रंगशाला स्टेडियम में हुए इस टूर्नामेंट में सोमेश ने भारतीय टीम की कप्तानी की. भारत ने फाइनल में मेजबान नेपाल को हराकर खिताब अपने नाम किया.

इन देशों को दी मात

सोमेश की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसी टीमों को मात दी है. टीम इंडिया में छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा के खिलाड़ी भी शामिल थे. विजयी होकर लौटे सोमेश के स्वागत में तुरमा गांव में भव्य जुलूस निकाला गया. ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया. उनकी मां ने सरकार से बलौदा बाजार में अकादमी खोले जाने की मांग की है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -