बिलासपुर : सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबसे जरूरी होता है। नियमों का पालन न करने पर जहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहीं पकड़े जाने पर पुलिस भी चालान कर देती है। लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर क्या आपने कभी किसी पुलिस अधीक्षक (एसपी) का चालान कटते हुए देखा है? सुनकर बड़ा अजीब लगेगा, मगर ऐसा सचमुच हुआ है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार की सुबह एसपी साहब के वाहन चालक ने सत्यम चौक का सिग्नल जंप कर दिया था, इस घटना को चौक पर लगे ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के कैमरों ने कैद कर लिया। हालांकि इस वाहन में एसपी रजनेश सिंह खुद मौजूद नहीं थे, फिर भी जब मामला सामने आया तो उन्होंने मिसाल पेश करते हुए ₹2000 का जुर्माना खुद ही भर दिया।
इस वाकये के बाद पूरे प्रदेश में एसपी रजनेश सिंह की ईमानदारी की चर्चा हो रही है, हो भी क्यों न उन्होंने अपने इस कृत्य से यह साबित किया है कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वो आम नागरिक हो या फिर कानून के रखवाले खुद।