Thursday, December 12, 2024

काठमांडू यात्रा हेतु विशेष सूचनाएं

- Advertisement -

* 24 अगस्त से 28 अगस्त तक दोपहर 12 बजे तक काठमांडू के आनंद पशुपति धाम में आवास भोजन एवं कथा व्यवस्था रहेगी।

* 28 अगस्त श्रवण अंतिम सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ जी का दर्शन कर के काठमांडू से जनकपुर प्रस्थान एवं मार्ग के प्रसिद्ध तीर्थों का दर्शन करते हुए जनकपुर में रात्रि विश्राम।

* 29 अगस्त प्रातः जानकपुर एवम सीतामणी (श्री जानकी जी प्राकट्य स्थल) दर्शन एवं दरभंगा एयरपोर्ट या मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान।

* दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, बंगलौर, मुंबई,चेन्नई, अहमदाबाद एवम चंडीगढ़ की प्रतिदिन फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।

* रेल यात्रियों हेतु 23 अगस्त शाम 4 बजे गोरखपुर स्टेशन से काठमांडू कथा स्थल तक सुन्दर A.C (2×2 ) बस की व्यवस्था रहेगी,अतः गोरखपुर स्टेशन पर 23 अगस्त को शाम 3 बजे से पहले अनिवार्य पहुंचना है।

* शुल्क की व्यवस्था 20000 रुपए प्रति व्यक्ति है। जिसमें गोरखपुर स्टेशन से काठमांडू होते हुए दरभंगा एयरपोर्ट एवं मुज्जफरपुर स्टेशन तक यात्रा, भोजन एवं आवास शामिल हैं।

* जो भक्त जन काठमांडू से वापसी करेंगे उनका शुल्क 18000 रुपए प्रति व्यक्ति है।

* नेपाल यात्रा में 500,200 एवम 2000 के भारतीय नोटों चलन नहीं है। अतः स्थानीय खर्च हेतु 100 रूपए तक के नोट लेकर जाएं।

* नेपाल यात्रा में हल्की सर्दी के वस्त्र साथ में रखें।

निवेदक: श्री प्रकाश द्विवेदी जी

* रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी हेतु संपर्क सूत्र
श्री प्रकाश द्विवेदी जी 9456011111, 9935456667

श्री राजन तिवारी जी
9012373739,6396617702

श्री राहुल त्रिपाठी जी
9452796577,7905755196

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -