Monday, July 7, 2025

कोरबा में तेज रफ्तार थार का कहर, पान ठेला और दुकानों को रौंदते हुए फरार

कोरबा। टीपी नगर क्षेत्र में सोमवार रात करीब 9:30 बजे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। इंडियन कॉफी हाउस से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले आंतरिक मार्ग पर एक तेज रफ्तार थार जीप ने जमकर तांडव मचाया। काले रंग की थार (क्रमांक CG12 BJ 5038) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले टैक्सी स्टैंड के पास स्थित एक पान ठेले को टक्कर मारी, फिर सामने की दुकानों के बरामदे को क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह पूरी घटना कुछ ही पलों में घटी। मौके पर मौजूद कुछ लोग वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, लेकिन पान ठेला, दुकानें और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए नया बस स्टैंड की ओर फरार हो गया।

स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी हुई है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -