Thursday, July 31, 2025

पेयजल स्रोतों के समीप क्लोराइड का करवाएं छिड़काव – कमिश्नर श्री डोमन सिंह

जगदलपुर 19 जून 2025/ कमिश्नर श्री डोमन सिंह द्वारा संभाग के दूरस्थ चार विकासखंड के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा किए। उन्होंने विडियो कान्फ्रेंस से कांकेर जिले के पखांजूर, सुकमा जिले के छिंदगढ़, बस्तर जिले से दरभा और बीजापुर जिले से भोपालपटनम विकासखड़ के अधिकारियों से चर्चा किया। इस दौरान कमिश्नर ने मौसमी बीमारियों के लिए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए, साथ ही पेयजल के स्रोतों के समीप क्लोराइड का छिड़काव करवाएं। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में पेयजल और विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

इस वीसी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र का रिकार्ड रुम में संधारित करने तथा अनुविभागीय अधिकारी (वन) वन भूमि में वन अधिकारी मान्यता प्रमाणपत्र का नामांतरण की कार्यवाही का संज्ञान लिया। तहसीलदार-नायब तहसीलदार से नामान्तरण, सीमांकन, बंटवारा और वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र की स्थिति का संज्ञान लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत से आधार कार्ड, राशन कार्ड, सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की स्थिति का जानकारी ली।
इसके अलावा खण्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी से न्योता भोज, सरस्वती साईकिल वितरण, मध्यान्ह भोजन की स्थिति की समीक्षा किए। खण्ड चिकित्सा अधिकारी से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाई पेटी में दवाई की उपलब्धता, पेयजल-विद्युत व्यवस्था, मौसमी बिमारियों की रोकथाम,आयुष्मान कार्ड लक्ष्य एवं उपलब्धि। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास से गर्म भोजन, टीएचआर, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं विद्युतीकरण की स्थिति का संज्ञान लिया। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी से खाद, बीज भंडारण की स्थिति का संज्ञान लिया। सहायक अभियंता सीएसईबी से पुलिस कैम्पों में विद्युतीकरण, विद्युत विहीन ग्राम, ग्रामों में नियमित विद्युत आपूर्ति की स्थिति और अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से पेयजल की आपूर्ति, खराब हैण्डपम्प की मरम्मत की स्थिति की समीक्षा किए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर आरती वासनिक, गीता रायस्त, बीएस सिदार, वरिष्ठ निज सहायक श्री हरेन्द्र जोशी सहित अन्य उपस्थित थे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -