राजस्थान के उदयपुर जिले में दो गुटों के बीच तलवारबाजी का मामला प्रकाश में आया है। अंबामाता थाना क्षेत्र के तहत बुधवार की रात आपसी कहासुनी के बाद मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची फिर मामले को शांत कराया। बता दें कि घटनास्थल पर डीएसपी स्तर के अधिकारी भी पहुंचे थे।
इसके बाद देर रात जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर रात वाल्मिकी समाज और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग गांधीनगर में आमने-सामने खड़े थे। इस दौरान दोनों समुदाय के युवक एक दूसरे को देख रहे थे। इसी दौरान घूरकर देखने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद जब आसपास के लोगों ने समझाया तो दोनों पक्ष वहां से चले गए। लेकिन अगले कुछ ही देर में विवाद फिर से शुरू हो गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
इस दौरान तलवारों से हुए हमले में मुख्तियार, उनका बेटा शाहनवाज और गांधी नगर निवासी बाबू पुत्र रामलाल गंभीर रूप घायल हो गए हैं। हंगामे की सूचना पाकर घटनास्थल पर थानाधिकारी रविन्द्र चारण पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला बिगड़ता देख आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी मंजीत सिंह, डीएसपी राजेंद्र जैन भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कई गई है।