State Festival रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के मौके पर पेंशनरों और कर्मचारियों ने सरकार से बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आग्रह किया है कि 1 नवंबर को राज्योत्सव आयोजन के अवसर पर केंद्र सरकार के समान जुलाई 2025 से बकाया 3% महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) एरियर सहित जारी करने की घोषणा की जाए।
महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने कार्यशाला का हुआ आयोजन
महासंघ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मोदी की गारंटी” पर अमल करते हुए राज्य सरकार को यह आदेश तत्काल जारी करना चाहिए ताकि कर्मचारियों और पेंशनरों का भरोसा मजबूत हो।
PM Modi : पीएम मोदी का संबोधन – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर दी शुभकामनाएँ
कर्मचारियों और पेंशनरों में बढ़ रही नाराजगी
जारी विज्ञप्ति में महासंघ ने बताया कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार जैसे भाजपा शासित राज्यों ने पहले ही अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 58% डीए-डीआर (एरियर सहित) का लाभ दे दिया है।
लेकिन छत्तीसगढ़ में आदेश जारी करने में लगातार देरी की जा रही है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

