Wednesday, January 28, 2026

29 से 31 जनवरी 2026 तक होगा राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

जांजगीर-चांपा 23 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 29, 30 एवं 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी के लगभग 15000 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार मेला में जॉजगीर-चांपा जिले के 3168 युवाओं ने अपना पजीयन कराया है जिनका साक्षात्कार 30 जनवरी 2026 को लिया जाएगा। उक्त मेला में सहभागिता हेतु ऑनलाईन पोर्टल erojgar.cg.gov.in में रोजगार पंजीयन एवं रोजगार मेला में पंजीयन दोनो आवश्यक है। ऐसे आवेदक जिन्होने ऑनलाईन erojgar.cg.gov.in में रोजगार पंजीयन नही करवाया है, वे पोर्टल में अपना पंजीयन कर राज्य स्तरीय रोजगार मेला में सम्मिलित होने के पंजीयन कर सकते है। जॉजगीर-चांपा जिले के युवाओं को 30 जनवरी 2026 को दिन शुक्रवार अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पहचना पत्र इत्यादि दस्तावेज के साथ निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर मेला में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा से संपर्क कर सकते है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -