रायपुर –प्रगतिशील छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले ने केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले जी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार से रायपुर में सौजन्य मुलाकात कर स्वागत अभिनन्दन किया। श्री एल एल कोशले जी ने केन्द्रीय मंत्री अठावले जी को अवगत कराते हुए कहा कि सतनामी समाज का छत्तीसगढ़ राज्य बड़ी आबादी हैं पूर्ववर्ती राज्य सरकार के मंत्री मंडल में सतनामी समाज के दो मंत्री को प्रतिनिधित्व मिलते रहा है वर्तमान केवल मंत्री लिया गया। मंत्री मंडल के विस्तार में समाज का एक और मंत्री बनाने सहित समाज से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिलाने का मांग किया। छत्तीसगढ़ राज्य में समाज के साथ बढ़ते भेदभाव एवं उत्पीड़न रोक लगाने की मांग किया साथ बरसात के मौसम में समाज के गरीबों की आसियान घर को तोड़ें जाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को दिल्ली आकर समस्याओं को अवगत कराने की बात कह कर मांगों के संबंध विस्तार से चर्चा कर निराकरण के लिए पहले करने आश्वस्त किया। एल एल कोशले जी के साथ एच एल रात्रे,टी एस चतुर्वेदी, रमेश बंजारे विजय टंडन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले जी से मिले प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोसले।
- Advertisement -