Friday, October 24, 2025

चन्द्रपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई : 8 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सक्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (मा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर-डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध चन्द्रपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।

इसी कड़ी में दिनांक 16 मई 2025 को ग्राम गोविन्दपुर में महिला समूह से मिली सूचना पर थाना चन्द्रपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध रेड डाली गई। मौके पर आरोपी भोजराम सारथी पिता इंदल कुमार (उम्र 34 वर्ष), निवासी गोविन्दपुर, थाना चन्द्रपुर के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 43/2025 दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई, सहायक उपनिरीक्षक नवा गौटिया जोशिला, प्रधान आरक्षक उमाशंकर सिदार, आरक्षक महेन्द्र राठौर, खिलेश्वर साहू, दिलदार निराला एवं मधु सिदार की विशेष भूमिका रही।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -