मामले का विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी लक्ष्मण कश्यप निवासी त्रिमूर्ति चौक मुलमुला से आरोपियों द्वारा दिनांक 24.01. 2026 को शराब पीने के लिए पैसे की मांग करना नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना मुलमुला में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में थाना मुलमुला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी पारस पटेल, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार, प्रधान आरक्षक अनिल अजगले, आरक्षक ओमप्रकाश डहरिया का योगदान रहा



