कोरबा : जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित व सुगम बनाने शनिवार को कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात सुगमता तथा सड़क मरम्मत व सुधार संबंधी विषयों पर गहन समीक्षा की गई। बैठक में शहर में गुरुवार रात हुए हादसे को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर वसंत ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए समय-समय पर शिविरों, रैली व अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर अविलंब सुधार कार्य किया जाए।
साथ ही बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़कों के गड्ढों का भराव, आवश्यक मरम्मत और संकेतकों की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाए। तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी, ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण और रात में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।