Sunday, July 6, 2025

12वीं बोर्ड में नकल कर स्टूडेंट ने दी परीक्षा, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से हुई शिकायत

मुंगेली : जिले के एक सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष की ओर से नकल कराने का मामला सामने आया है. एक छात्रा ने परीक्षा के दौरान नकल कराने का आरोप लगाया है. उसने पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष के विरुद्ध एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग है. मामला जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल राम्हेपुर(N) का है.

12वीं की छात्रा दीपिका जायसवाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसमें लिखा है कि पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष की ओर से हिंदी के पेपर में पर्सनली रूप नकल कराया गया है. इससे मानसिक रूप से मैं विचलित हो गई और परीक्षा ठीक से नहीं दे पाई. इसलिए किसी भी सक्षम अधिकारी के सामने मुझे पुनः परीक्षा दिलाने की अनुमति दें.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -