प्रदीप कुमार पिता श्री दुलार सिंह कंवर छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कोरबा पश्चिम में प्लांट असिस्टेंट ग्रेड 1 पर पदस्थ है l सभी भाई बहनों में सबसे छोटे पुत्र प्रदीप कुमार ने 2023 में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की एवं पंडित जवाहर लाल नेहरु मेकाहारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाया l उन्होंने अपनी हाई स्कूल एवं हायर सेकंड्री शिक्षा विद्युत् गृह उ. मा. वि. क्र. 2 दर्री से प्राप्त की l
छात्र शुरू से ही होनहार रहा है l वह अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों व माता पिता को देते है l उन्होंने 2021 में अपनी हायरसेकण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण की थी l