सुकमा : नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने लगाए गए एक और आईईडी हमले को नाकाम करने में सफलता पाई है. कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम आईईडी विस्फोटकों को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है.
CRPF और पुलिस की टीम द्वारा सड़क की लगातार की जा रही डीमाइनिंग के दौरान IED को किया बरामद किया गया औरव मौके पर ही भारी विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया है.
लगभग 10 किलो क्षमता वाले विस्फोटक के जरिए नक्सली फ़ोर्स कों बड़ा नुकसान पहुंचाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता ने उनके मंसूबे नाकाम हो गए.