Tuesday, January 13, 2026

* युवा दिवस पर ”विजय श्री प्रोडक्शन” के उत्पादों का सफल शुभारंभ

राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर विजय श्री प्रोडक्शन द्वारा निर्मित घरेलू उपयोग के उत्पादों की बिक्री का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह पहल पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आदिवासी गोड़ समाज के लोगों, विशेषकर युवाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से की जा रही है।

इस अवसर पर आदिवासी गोड़ समाज के युवाओं द्वारा स्वयं निर्मित कुल 8 प्रकार के उत्पाद लॉन्च किए गए, जिनमें डिटर्जेंट लिक्विड, कार शैम्पू, डिश वॉश, बाथरूम क्लीनर, हैंड वॉश, ग्लास क्लीनर, फ्लोर क्लीनर एवं टॉयलेट क्लीनर शामिल हैं। इन सभी उत्पादों का निर्माण स्थानीय स्तर पर युवाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए कहा गया कि सामुदायिक पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसे प्रयासों से आदिवासी युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा वे स्वावलंबी बन सकेंगे।

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिक, आदिवासी गोड़ समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। यह पहल न केवल रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को भी सशक्त करती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -