Suicide Case , गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवभोग थाना क्षेत्र के गिरसूल के आश्रित ग्राम बागगोडा में रहने वाले 27 वर्षीय युवक यशवंत ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 के किनारे स्थित एक नीम के पेड़ पर लटका मिला। सुबह राहगीरों ने शव देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी।
घटना से पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है।
अमित शाह का संसद में निशाना: “वोट चोरी पर महीनों से भ्रम फैला रहा है विपक्ष”
व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा—“Sorry all of you”
युवक की मौत से पहले उसके मोबाइल में लगाया गया व्हाट्सऐप स्टेटस चर्चा का विषय बना हुआ है। स्टेटस पर लिखा था—“Sorry all of you”। यह देखकर परिवार और ग्रामीण सदमे में हैं। पुलिस अब युवक के मोबाइल की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने यह कदम किन हालात में उठाया।
घर से बिना बताए निकला था युवक
परिजनों के मुताबिक, यशवंत ध्रुव देर रात घर से बिना किसी को बताए बाहर निकल गया था। सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच ग्रामीणों को सड़क किनारे पेड़ पर युवक का शव लटका दिखाई दिया। सूचना मिलते ही परिवार मौके पर पहुंचा और रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
देवभोग पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पेड़ से उतरवाया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस ने मामले की पड़ताल जारी रखने की बात कही है। युवक के मोबाइल, कॉल डिटेल और सोशल मीडिया चैट्स की भी जांच की जा रही है।
गांव में मातम, परिजन सदमे में
यशवंत ध्रुव की अचानक मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि युवक मिलनसार और शांत स्वभाव का था। किसी से विवाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।



