Sunday, July 6, 2025

सुकेश ने जेल से केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, ‘Dear Brother वेलकम टू तिहाड़’; जानें और क्या कहा

दिल्ली: महाठग सुकेश ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम एक चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने ये चिट्ठी जेल से लिखी है। अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड मिलने के बाद उसने ये चिट्ठी लिखी। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल का तिहाड़ जेल में स्वागत किया है। सुकेश ने लिखा है, डियर ब्रदर, वेलकम टू तिहाड़। सुकेश ने लिखा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत हुई है। ये नये भारत की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है।

यह दिखाने के लिए कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, सबसे पहले मैं आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का “बॉस” बताया है। इसके साथ ही लिखा है कि आपके कट्टर इमानदारी के सभी जुमले और ड्रामे का अब अंत हो गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -