कोरबा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और दुर्दांत अपराधों के विरोध में विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के बैनर तले आज कोरबा के सुभाष चौक, निहारिका में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ के कुल 63 पदाधिकारियों और सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।
प्रांतीय गोर्खाली समाज के अध्यक्ष के.बी. गौतम ने इस अवसर पर अपने जोशीले उद्बोधन में कहा, “जय काली! आयो गोर्खाली!” उन्होंने बताया कि गोर्खाली समाज मां काली के उपासक और भगवान गोरखनाथ के अनुयायी हैं। साथ ही, भगवान श्रीराम को अपना आराध्य बताते हुए उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अमानवीय अपराधों की कड़ी निंदा की।