रायपुर : राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं पुलिस इन बदमाशों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके से सामने आया है, जहां बदमाशों ने मेकाहारा अस्पताल गेट के साइड में चाय ठेला लगाने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
चाय दुकान संचालक ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना के बाद पुलिस जब बदमाश को हिरासत में लेकर थाने पहुंची तो उसके समर्थकों ने आधी रात थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि बदमाश गिरी रक्सैल गैंग से जुड़ा हुआ है।