Wednesday, February 5, 2025

स्वाती रानी सराफ हाईकोर्ट बिलासपुर में अधिवक्ता बनी , दी जा रही हैं बधाईयां

- Advertisement -

सुश्री स्वाती सराफ को बहुत-बहुत बधाई,बार काउंसलिंग का सदस्य और एडवोकेट बनने पर। मेहनत और लगन का प्रतिफल मिला,छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में आपका नाम शामिल हुआ ।

श्रीमति उषा रानी और जगदीश प्रसाद सराफ की दुसरी सुपुत्री , मम्मी-पापा का सपना सच हुआ । जगत नंदिनी मां समलेश्वरी देवी का आशिर्वाद हमेशा आपके साथ रहे और आपको सफ़लता की ओर ले जाएं ।।

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम हैं कि मूलतः जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा-अकलतरा निवासी और अब बड़ा बाजार, संबलपुर उड़ीसा में सर्राफा व्यापारी जगदीश प्रसाद सराफ और श्रीमति उषा रानी सराफ की दूसरी सुपुत्री सुश्री स्वाती सराफ ने हाईकोर्ट बिलासपुर में अधिवक्ता बन गई हैं । प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा के अध्यक्ष रामवल्लभ तथा सचिव शशिभूषण सोनी ने स्वाती रानी को बधाई देते हुए कहा कि आप अपनी वकालत के जरिए भारतीय संविधान की गरिमा को बनाए रखती हुई जनहित में कार्य करेंगी । उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना । आप हमेशा सफलता की ऊंचाईयों को छुएं और घर-परिवार का नाम रोशन करे।आपकी सफ़लता की कहानियां हमेशा याद रखी जाएगी ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -