Saturday, August 2, 2025

WTC Points Table: हार के बाद टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने मारी लंबी छलांग

World Test Championship points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला पूरे पांच दिन तक चला, लेकिन आखिर में टीम इंडिया को हार का ही सामना करना पड़ा। जब भारत का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में ​गिरा, तब तक करीब 13 ओवर का खेल शेष था। भारतीय टीम मैच ड्रॉ कराने की सोच रही थी, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। इस हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया ने लंबी छलांग मार दी है, वहीं टीम इंडिया को भयंकर नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि इसके बाद भी ना तो अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की की है और ना ही टीम इंडिया अभी तक बाहर हुई है। लेकिन समीकरण जरूर गड़बड़ा गए हैं।

साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी 

बात अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल की करें तो साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर का​बिज है। एक दिन पहले ही साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका का पीसीटी इस वक्त 66.89 का है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी दूसरे नंबर पर है। इस मैच से पहले तक ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 58.89 का था, जो अब बढ़कर 61.46 का हो गया है। यानी ऑस्ट्रेलिया ने लंबी छलांग मार दी है। टीम इसके बाद भी पहले नंबर पर तो नहीं पहुंच पाई है, लेकिन उसके फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी ज्यादा नजर आने लगी हैं।

टीम इंडिया को हार के बाद पीसीटी में बड़ा नुकसान 

बात अगर टीम इंडिया की करें तो इस मैच से पहले तक टीम इंडिया का पीसीटी 55.88 का था, जो अब घटकर सीधे 52.77 पर पहुंच गया है। यानी भारतीय टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब उसके लिए हालां​कि फाइनल के रास्ते बंद तो नहीं हुए हैं, लेकिन राह काफी ज्यादा मुश्किल है और हो सकता है कि वे इससे चूक भी जाए। भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना अब उसके हाथ में नहीं रह गया है, उसे दूसरी टीमों की हार जीत पर निर्भर रहना होगा।

अभी सीरीज का आखिरी मैच बाकी

सीरीज का अभी आखिरी मैच बाकी है। जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ये आखिरी मुकाबला होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके बाद श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। यानी ऑस्ट्रेलिया के पास तीन मैच बाकी हैं, वहीं टीम इंडिया के पास केवल एक ही मैच बाकी है। अब भारत के समीकरण गड़बड़ा गए हैं और हो सकता है कि अगले साल होने वाला डब्ल्यूटीसी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका हो जाए, हालांकि इसके लिए अभी कुछ दिन का इंतजार करना होगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -