Saturday, February 22, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, क्यों लिखा गया है पाकिस्तान का नाम?

- Advertisement -

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कल से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। सभी टीमें इस वक्त जोर-शोर से टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम भी दुबई में आगामी टूर्नामेंट के लिए जमकर पसीना बहा रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने लॉन्च की नई जर्सी

वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की जर्सी का पहला लुक फैंस के साथ शेयर किया। इस जर्सी पर एक खास चीज देखने को मिली है जो इससे पहले चर्चा का विषय बनी हुई थी। दरअसल टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है। इसको लेकर अब काफी ज्यादा बात हो रही है।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सभी प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत सभी 15 खिलाड़ियों ने इस नई जर्सी में फोटोशूट करवाया। इसकी तस्वीरें बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई हैं। टीम इंडिया की इस नई जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखा है।

आखिर क्यों टीम इंडिया की जर्सी पर है पाकिस्तान का नाम

आपको बता दें कि,भले ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा हो लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इसी वजह से जो भी टीम इस टूर्नामेंट के लिए जर्सी लॉन्च करेगी उस पर पाकिस्तान का नाम जरूर लिखा होगा। नियम के मुताबिक मेजबान देश का नाम हर टीम की जर्सी पर होना अनिवार्य होता है। हालांकि इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखवाएगी। इसको लेकर पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली थी।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। (जरूरत पड़ने पर ये प्लेयर्स दुबई ट्रैवल करेंगे)

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -