पटना। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी। पटना से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा, “फैक्ट्री गुजरात में लगती है, लेकिन जीत चाहिए बिहार में। जब लालूजी मोदी से नहीं डरे, तो उनका बेटा क्यों डरेगा?” तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है।
तेजस्वी ने कहा, “अगर जनता हमें मुख्यमंत्री बनाती है, तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे। हमारी राजनीति झूठ की नहीं, भरोसे की राजनीति है।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर होगी, न कि नफरत की राजनीति पर।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी के इस तेवर से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है, वहीं बीजेपी पर सीधा हमला चुनावी माहौल को और गरमा सकता है।

