Friday, December 27, 2024

ढेलवाडीह में तनाव,दो मासूमों से जंगल में गन्दी हरकत

- Advertisement -

कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह में काफी तनाव का माहौल निर्मित हुआ है।
ग्राम ढेलवाडीह में रहने वाली कक्षा 6वीं व 7वीं की छात्रा के साथ गांव के ही सोनू नामक युवक ने जंगल में गंदी हरकत को अंजाम दिया। दोनों छात्राओं की नग्न वीडियो वह बना रहा था। ग्रामीणों को देखते ही वह भागने लगा जिसे दौडक़र पकड़ लिया गया। सोनू इन दोनों बच्चियों को बहला-फुसला कर उनके स्कूल से ले आया और बीच रास्ते में जंगल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर ग्राम ढेलवाडीह में पीडि़त बच्चियों के परिजनों एवं ग्रामवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सोनू के घर के सामने घेराव कर दिया। बवाल मचने की सूचना पर कटघोरा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। दोनों पीडि़त छात्राओं का चिकित्सकीय परीक्षण एवं बयान दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर ग्राम ढेलवाडीह में तनाव का माहौल निर्मित है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -