Saturday, August 2, 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का हुआ वितरण, जिले में किसानों ने जताया आभार

जांजगीर-चांपा 02 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त देशभर के किसानों को हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस दौरान वाराणसी उत्तरप्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जिले के किसानों ने सुना।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने इस योजना के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में इंदिरागांधी विश्वद्यालय के प्रबंध मंडल सदस्य श्रीमती जानकी चंद्रा, कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री राजकुमार साहू, उप संचालत कृषि श्री ललित मोहन भगत, कृषि महाविद्यालय के प्रभारी डीन डॉ मनीष कुमार, बीडीसी मेम्बर नवागढ़ श्रीमती पुर्णिमा तंवऱ, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ राजीव दीक्षित एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।

ज़िले के कुल 1 लाख 33 हज़ार 831 किसानों को मिला किसान सम्मान निधि

उप संचालक कृषि श्री ललित मोहन भगत ने बताया कि जिले के 133831 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि प्राप्त हुई है। जिसमें अकलतरा विकासखंड के 23323, बलौदा विकासखंड के 15456, बम्हनीडीह विकासखंड के 23076, नवागढ़ विकासखंड के 44743 एवं पामगढ़ विकासखंड के 27233 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 26 करोड़ 76 लाख 62 हजार रुपये प्राप्त हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -