Wednesday, January 15, 2025

06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ मोटर सायकल में मोटर सायकल में परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

- Advertisement -

⏩ श्रीमान विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में जुआ शराब पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में दिनांक 14.01.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में खैरताल की ओर से शराब परिवहन करते ले जा रहा है कि सुचना पर रेड कार्यवाही कर खैरताल की तरफ से आ रही हीरो मोटर सायकल क्रमांक C G 22 W 5511 को रोककर डिक्की के अंदर में प्लास्टिक के बड़ी वाली पन्नी में रखा हुआ 6 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600/ रूपये, एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही किया गया । दीपक लहरें के पूर्व में भी कई आपराधिक रिकॉर्ड है।

⏺ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, उप निरी. रमेश एक्का, आर. टुकेश्वर डनसेना, कुलदीप खुटे, श्याम, अमन राजपूत, भुनेश्वर पटेल एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -