मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आरोपी दिलीप कुमार कश्यप के द्वारा आये दिन अपने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था एवं पैसा नही देने पर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देता था जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अकलतरा मे अपराध क्रमांक 316/2025 धारा 296,115(2),351(2),119(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी दिलीप कुमार कश्यप को पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं शराब का आदि होने से अपनी पत्नी को मारपीट करना बताए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि दाउलाल बरेठ आर.राजेन्द्र कहरा, कमलबहादुर क्षत्रिय का सराहनीय योगदान रहा।

