Sunday, October 26, 2025

प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.06.2025 को रात्रि करीबन 10ः30 बजे नगपुरा निवासी आरोपी योगेश बिंद द्वारा प्रार्थी तेरस राम बिंद निवासी नगपुरा थाना बलौदा के घर के पास जाकर उसके दरवाजा को जोर जोर से खटखटा रहा था, खटखटाने की आवाज सुनकर दरवाजा को खोला तो आरोपी योगेश कुमार बिंद हांथ में डंण्डा लिये खड़ा था। जिसको प्रार्थी द्वारा क्यों दरवाजा खटखटा रहे हो कहने पर उसे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा से प्राण घातक हमला कर मारपीट किया था जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 255/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपी द्वारा घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी, जिसको पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे सउनि प्रतिभा राठौर, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, आर. ईश्वरी राठौर, श्याम राठौर एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -